Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत से निकली विरोध की आंच भरुच तक पहुंची, वेतन की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा

सूरत से निकली विरोध की आंच भरुच तक पहुंची, वेतन की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा

0
10146

भरुच के दहेज में बकाया वेतन की मांग को लेकर सोमवार को श्रमिक सड़क पर उतर गए. दहेज स्थित एटीजी टायर कंपनी में काम कर रहे श्रमिक कंपनी गेट के पास जमा हुए और जमकर हंगामा मचाया. लॉकडाउन के दौरान उनसे काम कराए जाने और वेतन नहीं देने से श्रमिकों में गहरी नाराजगी है. कंपनी के खिलाफ प्रर्दशन के दौरान श्रमिकों ने जल्द से जल्द बकाया वेतन देने की मांग की.

घर जाने की मांग को लेकर वरेली में शुरू हुआ श्रमिकों के भड़कने का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है. किसी भी बात को लेकर कहीं न कहीं से श्रमिकों के विरोध का मामला लगातार सामने आ रहा है. वेतन न मिलने की मांग को लेकर भरुच के दहेज में भी एक कंपनी के खिलाफ श्रमिकों ने प्रदर्शन किया.

वरेली में श्रमिकों के हंगामे के बाद बुधवार को तापी जिला के काकरापार परमाणु केंद्र के प्लांट में काम कर रहे उत्तरप्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के मजदूर वेतन न मिलने पर भड़क गए थे. बकाया वेतन देने और घर जाने की व्यवस्था करने की मांग को लेकर पांच सौ से अधिक मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया था. वरेली की आंच में हाथ जला चुकी पुलिस ने यहां फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ाए और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत किया था. कंपनी प्रबंधन ने भी गुस्साए लोगों के साथ संवाद कर मामले के जल्द हल का आश्वासन देकर स्थिति संभाल ली थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-stranded-in-the-middle-home-is-not-coming-back-due-to-border-seal/