Gujarat Exclusive > गुजरात > आखरी वक्त में भी पति-पत्नि ने नहीं छोड़ा साथ, गांधीनगर के दपंति की एक ही दिन हुई मौत

आखरी वक्त में भी पति-पत्नि ने नहीं छोड़ा साथ, गांधीनगर के दपंति की एक ही दिन हुई मौत

0
557

गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक ऐसी घटना बनी है जिसमें पति-पत्नी का एक ही दिन स्वर्गवास हुआ. पूरी जिंदगी सुख दुख में हमेशा एक दूसरे का साथ देने वाला यह दंपति दुनिया को छोड़ने के वक्त भी एक साथ रहा. और दुनिया को एक साथ अलविदा कहा. गांधीनगर के सेक्टर 24 में रहने वाले पति ने अंतिम क्षणों में अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर कहा  “मैं नहीं रहा तो तुम क्या करोगी” जवाब में पत्नि ने कहा कि “तुम्हारे पीछे पीछे आउंगी”. इतना कहना था कि लम्बे समय से बीमार पति की मौत हो गई. जिसके सदमे से पत्नी की भी मौत हो गई.

गांधीनगर पति-पत्नी का एक ही दिन मौत

गुजरात के गांधीनगर में मौजूद सेक्टर 24 में रहने वाले अभयसिंह भूरभा वाघेला और उनकी पत्नी इन्द्रा बा वाघेला का एक ही दिन स्वर्गवास हुआ. अभय सिंह वाघेला का स्वास्थ्य पिछले कई वर्षों से ठीक नहीं था. उन्हे पीलिया की बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था. दो दिन पहले अभयसिंह के साथ उनकी पत्नी इंद्रा बैठी थी उसी समय पति ने व्याकुल होकर अपनी पत्नी से पूछा “अगर मैं नहीं रहा तो तुम क्या करोगी’.ये सुनने के बाद इंद्रबा कुछ सेकंड सोचने के बाद जवाब दिया कि यदि “आप नहीं हैं तो मैं भी इस दुनिया को छोड़कर आपके पीछे-पीछे आ जाउंगी”. ये संवाद खत्म होते ही पति ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके सदमें में पत्नि की भी मौत हो गई.

पूरी जिंदगी साथ रहने की कसम खाने वाले इस दंपति ने आखरी वक्त में भी साथ नहीं छोड़ा. पति पत्नि के एक ही दिन मौत की वजह से जहां गांधीनगर के सेक्टर 24 में मातम का माहौल पसरा हुआ है. वहीं इस सदमें की वजह से इस दंपति की लड़की बीमार चल रही है उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है.