Gujarat Exclusive > यूथ > फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर शुरू हुई सियासत, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरा

फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर शुरू हुई सियासत, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरा

0
455

द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों हंगामा मचा रखा है. कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग फिल्म के कंटेंट को नफरत फैलाने वाला करार दे रहे हैं. कोई फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहा है तो कोई बैन करने की बात कर रहा है. इस बीच फिल्म को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कई भाजपा शासित राज्यों ने फिल्म को टेक्स फ्री कर दिया है. इस फिल्म के जरिए कई भाजपा नेता कांग्रेस पर भी हमला बोल रहे हैं.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कश्मीर फाइल्स का कुछ लोगों ने गोवा में विरोध किया जिसके बाद मैं और भाजपा के कुछ नेता यहां फिल्म देखने के पहुंचे हैं. इस फिल्म में 1990 की कश्मीरी पंडित की कहानी को दिखाया गया है, कश्मीरी पंडितों का इतिहास आज के युवाओं को देखना बेहद ज़रूरी है. सावंत ने आगे कहा कि इस फिल्म को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा. 1990 में कांग्रेस की सरकार देश में थी और उस दौरान ना सिर्फ कश्मीरी पंडित बल्कि कश्मीर के लोगों के उपर हुए अत्याचार को लोगों को देखना चाहिए.

वहीं इस फिल्म के बहाने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये कांग्रेस का दोष नहीं है उनके DNA का दोष है. कश्मीर की समस्या प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की देन है जिन्होंने कश्मीर को धर्म से जोड़ कर देखा राष्ट्र से जोड़ कर नहीं देखा. दुख है कि वे संख्या गिना रहे हैं, कई हिंदू मारे गए और मुसलमान कई गुना अधिक मारे गए. गिरिराज ने आगे कहा कि सोनिया गांधी जी के पास बाटला हाउस के लिए आंसू था, आजमगढ़ में आंतकवादियों के लिए आंसू है लेकिन उन कश्मीरियों के लिए उनकी आंखों में कभी आंसू नहीं आया. इन लोगों ने कश्मीर के आंतकवादियों को सहारा देने का काम किया है

केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने इस मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस के लोग नेहरू जी के वक्त से पंडित तो कहलाए लेकिन उन्होंने इतनी गलत नीति बनाई कि आज तक कश्मीरी पंडित रो रहे हैं और जो लोग बोल रहे हैं कि फिल्म में गलत दिखाया गया, तो वो तो बहुत कम है, उनके साथ क्या नहीं हुआ? इन सबकी जिम्मेदार कांग्रेस है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajya-sabha-hardeep-singh-puri-petrol-diesel-price/