Gujarat Exclusive > गुजरात > गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, छात्रा से दुष्कर्म करने वाला स्कूल संचालक गिरफ्तार

गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, छात्रा से दुष्कर्म करने वाला स्कूल संचालक गिरफ्तार

0
746

गुजरात के राजकोट जिले की चोटिला में गुरु और शिष्य का रिश्ता तार-तार हो गया है, जहां पर एक स्कूल संचालक द्वारा 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. चोटिला पुलिस ने स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

मामला सामने आने के बाद गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ कर स्कूल में ताला लगा दिया. सुरक्षा के मद्देनजर संचालक के घर पर पुलिस तैनात कर दी गयी है. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चोटिला में कमल मंदिर स्कूल के संचालक भटुक कनुभाई भट्टी कई दिनों से कक्षा 10 में पढ़ाई करती छात्रा को बहला-फुसला कर घर में दुष्कर्म करता था. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी देता था.

स्कूल में होने वाले हंगामा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस संचालक को पोक्सो के तहत गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने बताया कि संचालक भटुक कनूभाई भट्टी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.