Gujarat Exclusive > गुजरात > तालाबंदी के बीच सांप्रदायिक सौहार्द की शानदार तस्वीर, हिंदू परिवार करता है इफ्तारी का इंतजाम

तालाबंदी के बीच सांप्रदायिक सौहार्द की शानदार तस्वीर, हिंदू परिवार करता है इफ्तारी का इंतजाम

0
1348

लॉकडाउन के बीच गंगा जमुनी तहजीब की तस्वीर सामने आई. साथ ही लोगों को संदेश दिया गया है कि इंसानियत का धर्म सबसे ऊपर है. ये सांप्रदायिक सद्भाव की तस्वीर लोगों को आईना दिखाया है, जो धर्म के नाम पर लोगों को कटते और काटते हैं. ये तस्वीर लोगों को राहत देने के साथ-साथ एकता का संदेश दिया है. इस महामारी में जो लोग जहां फंसा है, वहां से निकलने का अभी कोई रास्ता नहीं है.

हिंदू परिवार इसके साथ इफ्तार में शामिल होता है

छात्रों से लेकर कामगार तक अपने घरों से दूर फंसे हुये हैं. ऐसा ही एक मुस्लिम युवक असम के माजुली में भी है. रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. यह मुस्लिम युवक भी रोजा रखता है. इसकी खूबसूरती ये है कि इस युवक के लिये इफ्तारी (शाम के वक्त रोजा खोलना) का इंतजाम एक हिंदू परिवार कर रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं ये परिवार बाकायदा इस युवक के साथ बैठकर इफ्तार में शामिल भी होता है.

महिला और पुरुष के बीच युवक टोपी लगाये बैठा है

ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने ये तस्वीर जारी की है. जिसमें एक परिवार की महिला और पुरुष के बीच युवक टोपी लगाये बैठा है. सामने खाने-पीने की चीजें रखी हैं और तीनों ही लोग साथ में चाय पी रहे हैं. देश में आपसी सौहार्द्र बढ़ाने वाली इस तरह की तस्वीर अक्सर सामने आते रहती हैं. कभी दिवाली के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग अपना फर्ज निभाते हैं तो कहीं ईद या रमजान के मौके हिंदू समाज के लोग भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/white-house-unfollowed-pm-modi-on-twitter/