Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत से प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला हुआ तेज, आज उत्तर प्रदेश जाएंगी कुल 8 ट्रेनें

सूरत से प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला हुआ तेज, आज उत्तर प्रदेश जाएंगी कुल 8 ट्रेनें

0
4521

सूरत: उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रेनों की मंजूरी रद्द करने के बाद बाहर के राज्यों में फंसे श्रमिकों में बेचैने और आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा था. ऐसे में जिला कलेक्टर मंडल द्वारा भेजे गए आवेदन पर अन्ततः यूपी सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त होते ही बुधवार सुबह 10 बजे से मध्यरात्रि 1 बजे तक कुल 8 ट्रेनें सूरत से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगी.

गौरतलब हो कि गुजरात के विभिन्न जिलों में फंसे परप्रांतियों को उनके वतन भेजने के लिए सरकार द्वारा ट्रेन व्यवस्था शुरू की गई जिससे बड़ी संख्या में गुजरात में रहने वाले परप्रांतियों को उनके घर भेजा गया परंतु दो दिन पहले अचानक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन ट्रेनों की मंजूरी रद्द कर देने से श्रमिकों में बेचैन का माहौल देखा जा रहा था.

इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए. कलेक्टर मंडल ने क्षेत्र अनुसार लोगों की सूची बना कर उसके अनुसार ट्रेन की जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार को भेजकर ट्रेनों के प्रवेश की अनुमति की मांग की जिसे अन्ततः उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी. इसके साथ ही आज सूरत से प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी, आज़मगढ़, मिर्ज़ापुर के लिए कुल आठ ट्रेनें चलाई जाएंगी. एक ट्रेन से लगभग 1600 और सभी ट्रेनों से लगभग 13 हज़ार श्रमिक अपने घर वापस जा सकेंगे.

मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल इस प्रकार है

समय स्थल
सुबह 10.00 बजे : चित्रकूट
सुबह 11.30 बजे : मिर्ज़ापुर
दोपहर 02.30 बजे : प्रयागराज
शाम 05.30 बजे : मिर्ज़ापुर
शाम 07.00 बजे : वाराणसी
रात 08.30 बजे : प्रयागराज
रात 10.00 बजे : आज़मगढ़
रात 11.00 बजे : प्रयागराज
रात 01.00 बजे : प्रयागराज

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-verdict-challenged-education-minister-chudasama-reached-supreme-court/