Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: CM योगी आदित्यनाथ

शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: CM योगी आदित्यनाथ

0
1394

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला में मौजूद चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर होने वाले हमला के बाद आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. जबकि इस मुठभेड़ में सात अन्य पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में फिलहाल चल रहा है. घायल पुलिसकर्मियों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस खतरनाक अपराध के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है.

गुरुवार की देर रात 60 अलग-अलग मामलों में लिप्त हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई तो बदमाशों ने रास्ते पर जेसीबी लगाकर रोक दिया. जिसके बाद पुलिस के जवान गाड़ी से उतरे और जेसीबी को हटाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच घात लगाकर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

इस खतरनाक अपराध को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट कर कहा कि शहीद पुलिसकर्मियां का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा- जनपद कानपुर में ‘कर्तव्य पथ’ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि. शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उ.प्र. उसे कभी भूलेगा नहीं. उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

पुलिस ने राज्य के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. कई इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. उधर, पुलिस बल ने गांव को चारों तरफ से घेर रखा है और गांव में भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. गांव में होने वाली हर गतिविधी पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही. जबकि पूरे गांव में आरएएफ तैनात कर दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/eight-policemen-martyred-after-police-team-went-to-capture-kanpurs-infamous-crook/