Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संघ प्रमुख ने एक बार फिर से हिन्दू राष्ट्र का अलापा राग, कहा भारत है हिंदुओं का देश

संघ प्रमुख ने एक बार फिर से हिन्दू राष्ट्र का अलापा राग, कहा भारत है हिंदुओं का देश

0
271

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों अपने चार दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं इस दौरान जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून, धारा 370 और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर लोगों के सामने अपनी राय रखी वहीं दूसरी तरफ आज एक बार फिर से उन्होंने हिंदू राष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि संघ का मानना है कि यह देश हिंदुओं का है.

उन्होंने कहा कि यहां जितने लोग हैं, उन सबके पूर्वज हिंदू थे. यह सत्य है. बाहर से आया हुआ यहां कोई नहीं है. सब यहीं के हैं. उनके पूर्वज हिंदू थे. उनकी मातृभूमि भारत है, दूसरी नहीं. संघ प्रमुख ने कहा कि उन सबको विरासत में यही धर्म और संस्कृति मिली है, तभी लोग आपस में मिलकर रहते हैं.

इस दौरान उन्होंने इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के लोगों को स्वतंत्रता से पहले यह प्रस्ताव मिला था कि रेगिस्तान पर फिर से अपना देश बसाने पर उन्हें क्या मिलेगा, लड़ना भी बहुत पड़ेगा. अफ्रीका में 400 गुना अधिक जमीन देने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन लोगों ने मातृभूमि के लिए यह प्रस्ताव खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि ये भारत की मिट्टी से ही निकले हैं.