Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में झमाझम बारिश से बिगड़े हालात, पानी में डूबे कई इलाके

अहमदाबाद में झमाझम बारिश से बिगड़े हालात, पानी में डूबे कई इलाके

0
2339

अहमदाबाद: शहर में रविवार को एक ही दिन में औसतन डेढ़ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. अहमदाबाद में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में रास्तों पर गड्ढे पड़ गए है.

जबकि शहर कई निचले इलाकों में जसभराव की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

शहर में एक ही दिन में डेढ़ इंच बारिश के साथ सीजन में अब तक 30 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

अहमदाबाद में सीजन की दर्ज हुई 30 फीसदी बारिश

अहमदाबाद शहर में रविवार को गोता वार्ड में अधिकतम 54 मिमी (2 इंच से अधिक) बारिश हुई. इसके अलावा रानीप और चांदखेड़ा में 50-50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई.

जबकि सरखेज में कुल 46 मिमी, उस्मानपुरा में 41 मिमी, दुधेश्वर में 40 मिमी, दानिलिमडा में 40 मिमी, बोडकदेव में 39 मिमी, नरोडा में 37 मिमी, कोतरपुर में 34 मिमी, मेम्को में 34 मिमी और पालडी में 34 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

अहमदाबाद में रविवार तक 767 मिमी (30 इंच से अधिक) बारिश दर्ज की गई है. शहर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश 870 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मध्य क्षेत्र में 798 मिमी, दक्षिण में 776 मिमी, पश्चिम में 768 मिमी, पूर्व में 768 मिमी और उत्तर-पश्चिम में 688 मिमी बारिश इस सीजन में दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: शिक्षक की पत्नी ने सोशल मीडिया पर बंद किया चैटिंग, युवक ने अश्लील फोटो किया वायरल

गुजरात के अन्य हिस्सों में वर्षा की स्थिति पर एक नज़र

कच्छ जिले के रापर सहित आसपार के ग्रामीण इलाकों में 3 इंच बारिश हुई. खेतों में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है जिससे किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है.

वहीं उत्तर उत्तर गुजरात के पाटन में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है.

वहीं पंचमहल जिले में भी भारी बारिश के साथ ही साथ हालोल और पावागढ़ में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है.

भारी से अतिभारी बारिश की वजह से हालोल-वडोदरा हाइवे से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं गिर-सोमनाथ जिले में भारी बारिश की वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/homeopathic-medicine-given-to-50-of-people-in-gujarat-to-avoid-corona/