कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बनकर दुनिया में कोहराम मचा रहा है. लोग इसकी दवा या फिर वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया के चिकित्सकीय वैज्ञानिक जुटे हुए हैं और पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए वैक्सीन सामने आ जाए.
उधर भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने अपने आधिकारिक ट्विवर अकाउंट पर बताया है कि महामारी से लड़ने के लिए भारत की 6 ऐसी कंपनियां है, जो पहली वैक्सीन बनाने के दौड़ में शामिल है.
अमिताभ ने ट्वीट किया, ”कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बनाने की दौड़ में छह भारतीय कंपनियां शामिल हैं. भारत दुनिया में वैक्सीन निर्माण के लिए केंद्र है. भारत वैश्विक वैक्सीन हब के रूप में उभरा है. हमें दुनिया को कम कीमत पर वैक्सीन प्राप्त करने और विश्व कोविड मुक्त बनाने के लिए इसे क्रैक करना चाहिए.”
The six Indian companies in race to make the 1st Covid vaccine.
India is the epicentre for vaccine manufacturing in the world. India has emerged as the global vaccines hub. We must crack this to enable the world to get vaccine at low price points & make world Covid free. pic.twitter.com/Ilqm7E0oo2— Amitabh Kant (@amitabhk87) April 20, 2020
अमिताभ कांत के ट्वीट में एक तस्वीर भी है, जिसमें उन छह कंपनियों के नाम लिखे हैं. उनके नाम Zydus Cadila, भारत बायोटेक, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड, बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड, सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और माइनवेक्स (Mynvax) हैं जो कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी हुई हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-27/