Gujarat Exclusive > देश-विदेश > स्पीकर के फैसले को सुप्रिम कोर्ट ने माना सही, लेकिन बागी विधयक ले सकते हैं उपचुनाव में हिस्सा

स्पीकर के फैसले को सुप्रिम कोर्ट ने माना सही, लेकिन बागी विधयक ले सकते हैं उपचुनाव में हिस्सा

0
392

इसी साल जुलाई साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा इलेक्शन में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की थी लेकिन कंधे वाली सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चली और नतीजा ये हुआ कि मुख्यमंत्री कुमार स्वामी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और फ्लोर टेस्ट में बीजेपी को कामयाबी हासिल हुई. कहने में जितना आसान लग रहा है उससे कहीं ज्यादा उन दिनों कर्नाटक में हंगामा देखने को मिला था हर दिन कुछ ना कुछ नया सस्पेंस सामने आता था. इन्ही दिनों कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने 17 बागी विधायकों को अयोग्या ठहरा दिया था इस मामले को लेकर आज सुप्रिम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए विधायकों को राहत दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के अयोग्या ठहराए जाने के फैसले को सही ठहराया है. वहीं, कोर्ट ने कहा है कि सभी 17 बागी विधायक उपचुनाव में हिस्सा ले सकेंगे. कोर्ट ने 2023 तक अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है. बता दें, इन विधायकों के बागी हो जाने के बाद जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिर गई थी. और बाद में बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में राज्य में सरकार बनाई थी. इसी साल जुलाई में कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने दल-बदल कानून के तहत इन 17 विधायकों को अयोग्य घोषित किया था. स्पीकर द्वारा अयोग्य घोषित किए गए विधायकों में 14 विधायक कांग्रेस के जबकि तीन विधायक जेडीएस से हैं.


विधानसभा स्पीकर ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने के साथ ही इन विधायकों पर अगले चुनाव यानी 2023 तक के लिए कोई चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था. 17 विधायकों द्वारा विधानसभा में होने वाली वोटिंग में हिस्सा लेने से इनकार करने के बाद कांग्रेस -जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी. इन सभी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर मांग की थी कि स्पीकर के फैसले को गलत साबित करते हुए उन्हें योग्य बताया जाए.

कर्नाटक में 15 सीटों पर अगले महीने की पांच तारीख को उप-चुनाव होने हैं. सभी 17 विधायकों ने इस्तीफा देते समय कहा था कि कोई उन्हें इस बात के लिए मजबूर नहीं कर सकता कि वह विधानसभा में आए. हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगें. अगर कोर्ट ने इन सभी विधायकों को योग्य साबित कर दिया को ये सभा उपचुनाव लड़ सकते हैं. कर्नाटक के मौजूदा सीएम बीएस येदियुरप्पा ने उस दौरान इन विधायकों के समर्थन में बात कही थी. अभी 224 सदस्यों की विधानसभा में 106 विधायक बीजेपी के पास हैं जबकि जेडीएस और कांग्रेस के पास 101 विधायक हैं.