Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय उच्चायोग के दोनों अधिकारियों को रिहा किया

पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय उच्चायोग के दोनों अधिकारियों को रिहा किया

0
1479

भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों को छोड़ दिया गया है. दोनों अधिकारियों को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था. भारत ने इस मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रभारी राजदूत को समन जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया था. पाकिस्तान के मीडिया ने खबर दी थी कि सोमवार की सुबह से लापता दो भारतीय कर्मचारियों को पाकिस्तान के अधिकारियों ने ‘‘टक्कर मारकर भागने’’ में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है. भारत द्वारा पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में निलंबित किए जाने के दो सप्ताह बाद यह घटना हुई है.

भारत की ओर से जारी हुए आपत्ति पत्र में पाकिस्तान मिशन के प्रभारी को यह स्पष्ट कर दिया गया कि भारतीय अधिकारियों से पूछताछ नहीं होनी चाहिए या उनका उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह पाकिस्तानी अधिकारियों पर है. पाकिस्तानी पक्ष से कहा गया था कि दोनों अधिकारियों को उनकी सरकारी कार के साथ अविलंब उच्चायोग में वापस किया जाए.

मालूम हो कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे. इसके बाद भारत ने हुसैन और ताहिर को ‘अवांछित’ करार दिया था. उनके निष्कासन के बाद पाकिस्तान की एजेंसियों ने इस्लामाबाद में मिशन प्रभारी गौरव अहलुवालिया सहित भारतीय उच्चायोग के कई अधिकारियों का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-visited-lnjp/