लम्बे वक्त से चलने वाले सियासी घमासान के बाद अब धीरे-धीरे महाराष्ट्र में नये सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. जहां एक तरफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसानों के बहाने मुलाकात की. वहीं कल शाम होते ही पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर शिवसेना के साथ गठबंधन करवाने को लेकर हामी भरवा ली.
कांग्रेस और एनसीपी की ओर से महाराष्ट्र में स्थिर सरकार दिए जाने के ऐलान के बाद शिवसेना ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह एक दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह एक दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी. तभी तीन पार्टियों की मुंबई में बैठक होगी.’ पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय अगले दो दिन में ले लिया जाएगा. राउत ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच इस सप्ताह बैठक की कोई योजना नहीं है.
Sanjay Raut, Shiv Sena: The process to form government has started. It will be completed before December 1. All three parties will hold meeting in Mumbai pic.twitter.com/vnxhUEKQpx
— ANI (@ANI) November 21, 2019
बता दें, महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार बननी तय है. कांग्रेस और एनसीपी की बैठक के बाद पृथ्वीराज चव्हाण और नवाब मलिक ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एलान किया. करीब दो घंटे से ऊपर चली बैठक के बाद जब पृथ्वीराज चव्हाण और नवाब मलिक साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस के लिए आए तो लगा कि वो एक बड़ा एलान करने वाले हैं. एलान हुआ, लेकिन अंतिम से कुछ क़दम पीछे का. स्थिर सरकार बनेगी, लेकिन कुछ चर्चा बाक़ी है. ये सच है कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की साझा सरकार बनना आसान नहीं है.
तीनों दलों के बीच साझा कार्यक्रम की बात भी हो चुकी, सरकार का फॉर्मूला भी आ चुका, लेकिन बताया जा रहा है कि शिवसेना ने कहीं अपने मुद्दे थोपने की कोशिश की तो कांग्रेस बाहर आ सकती है. एनसीपी एक मजबूत पुल बनाने की कोशिश में जुटी है. ये बात साफ़ है कि अगर सरकार बनेगी तो फ़ॉर्मूला जो भी हो, मुख्यमंत्री पद पहले शिवसेना को जाएगा. संजय राउत ने भी इस बैठक के बाद ये भरोसा जताया.