Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: अर्बन हेल्थ सेंटर से कोरोना परीक्षण किट की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अहमदाबाद: अर्बन हेल्थ सेंटर से कोरोना परीक्षण किट की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
779

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस की खतरनाक लहर देखने को मिल रही है. राज्य में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी बीते कुछ दिनों से दर्ज की जा रही है.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन कई कदम उठा रही है. Theft of Ahmedabad Corona test kit

इस बीच शहर के घाटलोडिया इलाके से कोरोना परीक्षण किट की चोरी का मामला प्रकाश में आया है.

कोरोना परीक्षण किट की चोरी  Theft of Ahmedabad Corona test kit

मिल रही जानकारी के अनुसार, शहर के घाटलोडिया इलाके में मौजूद अर्बन हेल्थ सेंटर में कोरोना परीक्षण किट का स्टॉक रखा गया था. Theft of Ahmedabad Corona test kit

यहां से ही टेस्टिंग किट को अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किए गए परीक्षण पंडालों में पहुंचाया जाता था. 3 दिन पहले एक आदमी अर्बन स्वास्थ्य केंद्र के कमरा नंबर 9 में रखे कोरोना परीक्षण किट के 16 बक्से को लेकर फरार हो गया था. Theft of Ahmedabad Corona test kit

जब कर्मचारियों ने उसका पीछा किया तो वह गांधीनगर पासिंग कार से बैठकर फरार हो गया.

पुलिस ने अजनबी के खिलाफ दर्ज किया मामला  Theft of Ahmedabad Corona test kit

इस मामले को लेकर अर्बन हेल्थ सेंटर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन पटेल ने एक अजनबी के खिलाफ घाटलोडिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.

चोरी की गई 16 बक्से के एंटिजन टेस्ट किट की अनुमानित मूल्य 6,27,000 रुपया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Theft of Ahmedabad Corona test kit

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-society-flat-ban-playing-holi/