Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कच्चे तेल की कीमत स्थिर बावजूद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्यों?

कच्चे तेल की कीमत स्थिर बावजूद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्यों?

0
857

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन- IOC ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों की घोषणा की है. जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिर से चढ़ने लगी हैं. ऐसे में आने वाले त्योहारी सीजन में आम आदमी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खाना पकाने के तेल के बाद अब कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110-115 रुपये तक पहुंच सकती हैं.

गुजरात के अहमदाबाद में एक लीटर डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि पेट्रोल 98.17 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.

क्यों महंगा हो रहा है कच्चा तेल?

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में कच्चे तेल की इंवेंटरी में तेजी से गिरावट आई है. सीधे शब्दों में कहें तो संयुक्त राज्य अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार तीन साल के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है. इसका मतलब है कि अमेरिका ने उत्पादन कम कर दिया है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय मांग अच्छी बनी हुई है, यही वजह है कि कीमतों में 1 डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है. आने वाले दिनों में कच्चा तेल और भी महंगा हो सकता है.

अमेरिका के अलावा वेनेजुएला के पास कच्चे तेल का सबसे बड़ा भंडार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला के पास करीब 30,230 मिलियन बैरल कच्चा तेल है. दूसरे नंबर पर सऊदी अरब है. इसके पास 26,620 करोड़ बैरल कच्चे तेल का भंडार होने का अनुमान है. लेकिन यह दोनों देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधों के खिलाफ लड़ रहे हैं.

तीसरे नबंर पर कनाडा का नाम आता है इसके पास अनुमानित 17,050 मिलियन बैरल कच्चा तेल है. भारत 4495 मिलियन बैरल कच्चे तेल के साथ सूची में 23वें स्थान पर है. वेनेजुएला के पास सबसे ज्यादा कच्चा तेल है और देश की 96 फीसदी आय कच्चे तेल पर आधारित है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-angry-sunil-jakhar-reached-delhi/