Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 30,093 केस आए, 374 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 30,093 केस आए, 374 लोगों ने गंवाई जान

0
419

नई दिल्ली: भारत में COVID19 के 30,093 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,74,322 हुई। 374 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,14,482 हो गई है।

45,254 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,53,710 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,06,130 है। Corona

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,67,309 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,18,46,401 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,92,336 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,73,41,133 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 807 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,295 है जिसमें 6,482 सक्रिय मामले, 21,688 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 125 मौतें शामिल हैं

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36 नए मामले आए, 58 रिकवरी हुईं और 3 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई।

सक्रिय मामले: 567
कुल रिकवरी: 14,09,968
कुल मौतें: 25,030

उत्तराखंड में 34 COVID19 मामले सामने आए और कोरोना से 47 लोग ठीक हुए और 1 मौत हुई।

सक्रिय मामले: 604
कुल मृत्यु: 7,357

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 125 नए मामले सामने आए और इस दौरान 163 लोग डिस्चार्ज हुए।

कुल सक्रिय मामले: 969

कुल पॉजिटिव मामले: 2,04,516

कुल मृत्यु: 3,491

केरल में 9,931 नए COVID19 मामले, 13,206 रिकवरी और 58 मौतें दर्ज़ की गई।

सक्रिय मामले: 1,21,708
कुल मृत्यु: 15,408

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,291 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,015 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कुल सक्रिय मामले: 27,527

कुल पॉजिटिव मामले: 28,85,238

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें