Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में तीसरा और अहमदाबाद में पहला कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस आया सामने

गुजरात में तीसरा और अहमदाबाद में पहला कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस आया सामने

0
1196

गुजरात में कोरोना वायरस का तीसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है. सूरत और राजकोट बाद अहमदाबाद में पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के प्रहलादनगर में रहने वाली एक 21 वर्षीय लड़की को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जो दो दिन पहले यूएसए (न्यूयॉर्क) से अहमदाबाद आई थी.

ये लड़की अमेरिका से मुंबई और मुंबई से अहमदाबाद एयर इंडिया की फ्लाइट आई थी. इस बीच अहमदाबादियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि उसके आते ही उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं पर उसकी चांज की गई जिसके बाद पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई. कोरोना वायरस का शिकार बनी लड़की पिछले छह से सात वर्षों से अस्थमा की बीमारी से पीड़ित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में पिछले दो दिनों में तीन पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक राजकोट और सूरत से एक-एक पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राजकोट से एक पुरुष और सूरत से एक महिला के कोरोना वायरस के संपर्क में आने की पुष्टि हुई है. खबरों के मुताबिक ये दोनों हाल ही में विदेश से आए हैं. वहीं अब यूएसए से अहमदाबाद आने वाली लड़की का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे SVP अस्पताल में आइसोलेशन वोर्ड में रखा गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fair-held-amidst-gross-negligence-of-sarkhej-roja-committee-rising-danger-of-corona/