Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: मूसेवाला को मारने वाला मैं ही था, गुजरात AIMIM अध्यक्ष को दी धमकी

अहमदाबाद: मूसेवाला को मारने वाला मैं ही था, गुजरात AIMIM अध्यक्ष को दी धमकी

0
336

अहमदाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन गुजरात अध्यक्ष साबिर काबलीवाला को जान से मारने की धमकी दी गई है. फोन पर धमकी देने वाले ने अपना नाम इमरान बताया है. धमकी देने वाले ने काबलीवाला को धमकी देते हुए कहा कि अगर अपनी जान बचाना है तो बैग भरकर पैसा देना होगा. धमकी के बाद अहमदाबाद के गायकवाड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

साबिर काबलीवाला को फोन पर धमकी देने वाले इमरान ने कहा कि मैंने ही सिद्धू मूसेवाला को मारा था. अगर आप अपनी जान बचाना चाहते हैं तो मुझे बैग भरकर पैसा देना पड़ेगा. फोन पर मिली धमकी के बाद एआईएमआईएम नेता काबलीवाला अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपित के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कराया.

साबिर काबलीवाला इससे पहले कांग्रेस में थे. उसके बाद वह एआईएमआईएम में शामिल हो गए और पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष बने. पुलिस ने फोन कर धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी के नंबर की जांच की जा रही है.

बता दें कि 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके इलाके में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के लिए कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी और तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. दिल्ली और पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-leader-bharat-singh-provided-police-security/