Gujarat Exclusive > गुजरात > कच्छ: देवनाथ बापू को मिली जान से मारने की धमकी, फिल्म ‘पठान’ का किया था विरोध

कच्छ: देवनाथ बापू को मिली जान से मारने की धमकी, फिल्म ‘पठान’ का किया था विरोध

0
267

कच्छ: कच्छ के संत को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है. रापर के संत देवनाथबापू को सोशल मीडिया पर सर कलम करने की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया गया है. किसी अज्ञात आदमी ने सर कलम करने वाला फोटो ट्वीट किया है. उन्हें यह धमकी पठान फिल्म के खिलाफ ट्वीट करने के बाद मिली है.

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही चर्चा में है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ‘पठान’ के ट्रेलर का बहिष्कार करने की मांग की है. इस बीच फिल्म को लेकर एक और विवाद सामने आया है. दरअसल कच्छ के संत देवनाथ बापू ने फिल्म पठान के खिलाफ ट्वीट किया था. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है.

जिस ट्विटर अकाउंट से उन्हें धमकी मिली, उसमें सर कलम करने की तस्वीर लगाई गई है. जिसे फोटोशॉप किया गया है और जान से मारनी की धमकी दी गई है. संत देवनाथ बापू रापर एकलधाम के संत हैं. धमकी के मिलने के बाद संत देवनाथ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-police-2-thousand-cartridges-6-people-arrested/