विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन कर अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी.
इस मामले को लेकर भाजपा सांसद ने कमलानगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
प्रज्ञा के मुताबिक एक अज्ञात नंबर से उन्हें कई बार फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई.
यह भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, कोरोना को खत्म करने के लिए करें ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ
बीते दिनों ट्वीट कर किया था दावा
कोरोना संकटकाल में कुछ दिन पहले भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक ट्वीट कर लिखा था कि- आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें. आज 25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें 5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें.
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की कर रही तलाश
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सांसद को धमकी देने वाले ने कहा कि खूब हनुमान चालीसा करवाओ लेकिन जिंदा नहीं बचोगी.
पुलिस मुताबिक फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने राम मंदिर समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर उन्हें धमकी दे रहा है.
फिलहाल पुलिस सांसद साध्वी प्रज्ञा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर नंबर के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/modi-cabinet-new-education-policy/