Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का कहर: जामनगर में 3 सगे भाईयों की मौत से छाया मातम का माहौल

कोरोना का कहर: जामनगर में 3 सगे भाईयों की मौत से छाया मातम का माहौल

0
896
  • जामनगर में कोरोना से एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत
  • बीते दिनों परिवार के 11 सदस्यों को हुआ था कोरोना
  • गुजरात में बीते कुछ दिनों से एक हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं नए मामले

जामनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वड़ोदरा में हर दिन कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

ऐसे में जामनगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जिले के एक प्रसिद्ध व्यापारी परिवार के ग्यारह लोग एक साथ कोरोना से संक्रमित हो गए थे.

जिसमें से इलाज के दौरान तीन सगे भाईयों की मौत हो गई.

परिवार के 11 सदस्यों को हुआ था कोरोना

मिल रही जानकारी के अनुसार, जामनगर में मौजूद ग्रेइन मार्केट के व्यापारी और को.को बैंक के अध्यक्ष प्रवीणभाई चोटाई और उनके तीन अन्य भाई विनुभाई, मनुभाई, हरीशभाई चोटाई और पूरे परिवार के 11 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे.

कोरोना की चपेट में आने के बाद इन तमाम लोगों को जी. जी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

7 ने दी कोरोना को मात

इनमें से प्रवीणभाई समेत 7 अन्य सदस्य कोरोना को मात देकर घर लौट आए हैं. वह फिलहाल अपने घर में होम क्वारंटाइन हैं. लेकिन उनके तीन भाई विनुभाई, मनुभाई और हरीशभाई का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

एक साथ तीन सगे भाईयों की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल छा गया है.

यह भी पढ़ें: सूरत के लोगों के लिए अच्छी खबर, एयरपोर्ट से उड़ान भरने की मिली मंजूरी

गुजरात में बेलगाम हुआ कोरोना

गुजरात में सितंबर की शुरुआत से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य में लगातार छठे दिन 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए है.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 1335 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 14 अन्य मरीजों की मौत के बाद पूरे राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3108 हो गई है.

दर्ज हुए सर्वाधिक नए मामले

गुजरात में बीते कुछ दिनों से एक हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.

गुजरात में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16,475 हो गई है. जबकि 84,758 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rain-return-in-gujarat/