Gujarat Exclusive > गुजरात > गोधरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

गोधरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

0
616

गोधरा दाहोद हाईवे पर गोधरा के नजदीक सांकलियांटा गांव के पास बाइक और निजी लग्जरी बस के बीच हादसा हो गया. जिसमें तालुका के बोडीद्रा बुजर्ग गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है.

मिल रही जानकारी के अनुसार सांकलियांटा गांव के पास एक ही परिवार के पांच सदस्य, माता-पिता और तीन बच्चों को लेकर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे. इसी दौरान लौटते समय लग्जरी बस से हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई. जबकि दो भाई घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोधरा तालुका के बोडीद्रा बुजर्ग गांव के सांमतसिंह कानसिंह बरिया (35), उनकी पत्नी सुमित्राबेन (33 वर्ष), बेटी अंजना (10 वर्ष) की मृत्यु हो गई है. घायल पुत्र जयराम (7 वर्ष) और विकास (4 वर्ष) को इलाज के लिए गोधरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-corona-death-figure/