Gujarat Exclusive > देश-विदेश > त्रिपुरा: नशे की हालत में शराब की जगह पर तेजाब पीने से तीन की मौत

त्रिपुरा: नशे की हालत में शराब की जगह पर तेजाब पीने से तीन की मौत

0
421

धलाई: त्रिपुरा में तेजाब को शराब समझकर तेजाब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना त्रिपुरा के धलाई जिले की है. त्रिपुरा पुलिस ने बुधवार को कहा कि धलाई जिले में शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने गलती से शराब की जगह तेजाब पी लिया था. तेजाब पीने की वजह तीनों की मौत हो गई. घटना धलाई जिले के मनु थाना क्षेत्र की है.

एसडीपीओ ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि तीनों पहले से ही शराब के नशे में थे और गलती से एसिड पी लिया था.

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात एक पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें तीन मृतकों सहित 10 लोग शामिल हुए थे. पार्टी में बहुत ज्यादा शराब पीने के बाद तीनों ने गलती से तेजाब पी लिया. वह नशे में थे और शराब और तेजाब में अंतर नहीं कर पाए.

घटना के तुरंत बाद तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बुधवार सुबह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों की रास्ते में मौत हो गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/changed-the-name-of-jhansi-railway-station/