Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: समुद्र में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, गांव में छाया मातम का माहौल

सूरत: समुद्र में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, गांव में छाया मातम का माहौल

0
300

सूरत: सूरत जिले के पलसाना तालुका के डाभा गांव के तीन लोगों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक आहीर परिवार पिछले 10 साल से पनामा में रह रहा है. परिवार वीकेंड का लुत्फ उठाने समुद्र के किनारे गया था. इसी दौरान उन लोगों की मौज-मस्ती भयंकर हादसे में बदल गई. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की जानकारी सामने आने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है.

दो सगे भाइयों और एक बेटे की समुद्र में डूबने से मौत हो गई है. तीनों मृतकों के शव अगले दिन समुद्र से बरामद किए गए हैं. डाभा गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की जानकारी सामने आने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है.

इस घटना में मरने वालों के नाम इस प्रकार हैं: दीपक सूका भाई आहीर, स्मित दीपक भाई आहीर और जितेंद्र धनसुख भाई आहीर है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-job-recruitment-corruption/