Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली पुलिस के हाथ लगे तीन पाकिस्तानी जासूस, दो पाक उच्चायोग के अधिकारी

दिल्ली पुलिस के हाथ लगे तीन पाकिस्तानी जासूस, दो पाक उच्चायोग के अधिकारी

0
1240

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और आईबी ने पाकिस्तानी उच्चायोग में वीजा सहायक के रूप में काम करने वाले दो अधिकारियों और उनके एक ड्राइवर को जासूसी करते रंगे हाथों पकड़ा है. जिसके बाद भारत सरकार ने इन सभी को जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण 24 घंटों के अंदर देश छोड़ने का आदेश जारी किया है.

मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारत की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, स्पष्ट है कि दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के लिए राजनयिक का कामकाज का दायरा कम किया जा रहा है. हम भारत के इस बेबुनियाद आरोप को सिरे से खारिज करते हैं. यह वियना संधि का भी उल्लंघन है.

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान उच्चायोग के आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर किसी व्यक्ति से गोपनीय दस्तावेज लेने करोगबाग पहुंच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की गठित टीम ने दोनों अधिकारियों और ड्राइवर जावेद को उस समय रंगेहाथ पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने उनसे पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि वह गीता कॉलोनी में रहते हैं और मेरा नाम नासिर गौतम है. उसने पहचान पत्र के तौर पर अपना आधार कार्ड दिखाया. भारतीय अधिकारियों ने फौरन भांप लिया कि यह फर्जी पहचान पत्र है क्योंकि ‘गौतम’ की स्पेलिंग गलत लिखी हुई थी. उसके आधार कार्ड पर गौतम की जगह ‘गोतम’ लिखा हुआ था. जब पूछताछ की गई, तो जल्द ही दोनों ने कबूला कि दोनों पाकिस्तान के नागरिक हैं और दिल्ली में उच्चायोग में तैनात हैं.

गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उनसे यह पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है कि उन्होंने ये दस्तावेज किससे प्राप्त किए और वे सभी भारत और पाकिस्तान में किसके संपर्क में थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/noida-dm-orders-increase-difficulties-delhi-noida-border-seal/