जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी झड़प में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि कुलगाम पुलिस को सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के TRF के 2 आतंकवादी ओके गांव में छुपे हैं, मुठभेड़ में कल 2 स्थानीय आतंकवादी मारे गए. पुलवामा में कल ऑपरेशन शुरू किया गया जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए इनमें 2 पाकिस्तानी और 1 स्थानीय आतंकवादी है.
कश्मीर आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और एक एके राइफल सहित आपराधिक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
इससे पहले कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया था कि वर्ष 2021 में 171 आतंकवादी मारे गए हैं जिसमें 19 पाकिस्तानी आतंकवादी, 152 स्थानीय आतंकवादी हैं. पिछले वर्ष 37 स्थानीय लोगों की जान गई थी जबकि इस वर्ष 34 स्थानीय लोगों की जान गई है. इसके अलावा नारकोटिक्स से जुड़ी 815 एफआईआर दर्ज़ की गई हैं जिसमें 400 मामलों में चार्जशीट दाख़िल हो गई है. 1,465 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इसके अलावा 88 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-both-deputy-chief-minister-corona-infected/