सूरत: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सूरत दौरे के दौरान तीन बार प्लाज्मा दान करने वाले फैजल चुनारा ने मुख्यमंत्री राहत फंड में 2.21 लाख रुपया दान किया.
गुजरात सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के बढ़ते आतंक के बीच फैजल ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के मकसद को लेकर 50 बार प्लाज्मा दान करने का भी फैसला किया है.
विदेश से आने के बाद फैजल हुए थे कोरोना संक्रमित
सूरत के रहने वाले फैजल विदेश से आने के बाद कोरोना संक्रमित हुए थे उन्होंने सूरत सिविल अस्पताल में कोरोना का इलाज कराया था.
सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों के प्लाज्मा से इलाज का अभियान शुरू किया गया था जिसमें फैसल ने पहली बार प्लाज्मा दान किया था. उसके बाद वह फिर से दो बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं.
इस प्रकार तीन बार प्लाज्मा दान करने वाले फैसज पहले प्लाज्मा दाता बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में कोरोना प्रबंधन की WHO ने सराहना की
सीएम रुपाणी भी फैसल के अभियान से प्रभावित
फैजल के इस भागीरथ कार्य के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के हाथों सम्मानित किया गया.
फैज़ल जो अपने प्लाज्मा दान के लिए जाने जाते थे उन्होंने कोरोना संकटकाल के बीच मुख्यमंत्री राहत फंड में 2.21 लाख रुपया दाम किया.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उनके सामाजिक भावना से प्रभावित हुए हैं.
50 बार प्लाज्मा दान करने का प्लान
कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले फैजल चुनारा ने लगातार तीन बार अपना प्लाज्मा दान किया है. इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए 50 बार प्लाज्मा दान करने का भी फैसला किया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-transfers-74-ips-officers/