अहमदाबाद शहर में हज और उमरा जैसे पवित्र यात्रा के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर लाखों रुपया लेकर फरार होने वाले ठग इकबाल मुसाजी मास्टर को गायकवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ठग के खिलाफ शहर के गायकवाड़ पुलिस स्टेशन में कई लोगों ने ठगी के आरोप के तहत मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर इलाके में रहने वाले इकबाल मास्टर पवित्र यात्रा पर ले जाने के लिए हज और उमरा पर मुस्लिम बिरादरी के लोगों को ले जाने के लिए प्राइवेट टूर चलाता था. उसने कई लोगों से हज और उमरा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था.
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए गायकवाड़ पुलिस स्टेशन के पीआई एन.एन. परमार ने कहा, “पिछले काफी दिनों से इकबाल फरार चल रहा था. आरोपी इकबाल टूर और ट्रावेल्स के धंधा से जुड़ा था. और इसी बहाने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फरार चल रहा था.आरोपी के खिलाफ कई शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन आज पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई.