Gujarat Exclusive > यूथ > कोरोना से जारी जंग में, भारत की मदद के लिए आगे आया टिक टॉक

कोरोना से जारी जंग में, भारत की मदद के लिए आगे आया टिक टॉक

0
1334

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. भारत में भी अबतक सैकड़ों लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली है. कोरोना महामारी को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन पूरे देश में लागू है. वहीं लोगों की मदद के लिए कई हाथ आगे आ रहे हैं. इस बीच टिक टॉक ने भी भारत को मदद देने का ऐलान किया है.

चीन की वीडियो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग ऐप टिक टॉक का भारत में बहुत ज्यादा क्रेज है. कई लोग चलते फिरते इसपर अपना वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं. टिक टॉक ने भारत को 100 करोड़ की मदद देने की घोषणा की है. TikTok द्वारा भारत में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिए 100 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण दान किए जाएंगे.

टिक टॉक के मुताबिक इसमें 400,000 प्रोटेक्टिव सूट व 200,000 मास्क भी भारत सरकार को सौंपे जाएंगे. इसके साथ ही कम्पनी के सीईओ Yiming Zhang ने बताया, आने वाले समय में कंपनी और डोनेशन कर सरकार की मदद करेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-has-filed-a-unique-case-the-father-has-violated-the-law-the-father-arrested/