अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पुलिस हिरासत में मारे गए जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद वहां हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो ट्रंप ने उग्र हो रहे आंदोलन को खत्म करने के लिए सेना तक लगाने की बात कह दी है. हालांकि ट्रंप की बेटी टिफनी अपने पिता के विपरित सोच रखती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी टिफनी ट्रंप ने आंदोलन को समर्थन किया है.
मालूम हो कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण कम से कम 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन इसके बाद भी लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. ट्रंप की बेटी के समर्थन करने से आंदोलन करने वाले तो खुश हैं मगर ट्रंप के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.
टिफ़नी ने इंस्टाग्राम पर एक काली तस्वीर पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने #BlackoutTuesday और #justiceforgeorgefloyd हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ”अकेले हम कम हासिल कर सकते हैं, एक साथ बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.”
ट्रंप की इस वकील बेटी का संदेश ठीक उस वक़्त सोशल मीडिया पर आया, जब राजधानी वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस आँसू गैस का इस्तेमाल कर रही थी. टिफनी ट्रंप से पहले उनकी मां मार्ला मैपल्स ने भी समर्थन किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 3 शादियां की हैं. उनकी 5 संतानें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका, एरिक, टिफनी और बैरन ट्रंप है. टिफनी इन्हीं में से एक हैं. टिफनी ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला मैपल्स की बेटी हैं. ट्रम्प ने मार्ला से 1993 में शादी की थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/adani-group-news/