Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टिकटॉक की बढ़ी मुश्किलें, सीईओ केविन ने दिया इस्तीफा

टिकटॉक की बढ़ी मुश्किलें, सीईओ केविन ने दिया इस्तीफा

0
517

शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच खबर है कि टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने इस्तीफा दे दिया है.

केविन को चार महीने पहले ही सीईओ बनाया गया था. इससे पहले वो डिज्नी में टॉप एग्जिक्यूटिव थे.

मालूम हो कि पिछले कुछ समय से अमेरिका में टिकटॉक पर बैन होने की बात चल रही है.
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ये साफ कर चुके हैं या तो कंपनी अपना अमेरिकी बिजनेस बेचे या ऐप बैन किया जाएगा.

ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि 90 दिनों के अंदर कंपनी अपने अमेरिका बेजनेस बेच दे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने तस्वीर शेयर कर किया अनुष्का के प्रेग्नेंट होने का ऐलान

केविन मेयर ने कहा है, ‘पिछले कुछ हफ़्तों में पॉलिटिकल इन्वॉयरमेंट काफ़ी बदल गया है.
जो बदलाव करने थे मैंने किए हैं जिसकी ज़रूरत थी, और जिसके लिए मुझे ग्लोबल रोल में रखा गया था’

मेयर के फैसले का सम्मान

टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी केविन मेयर के फ़ैसला का सम्मान करती है.
कंपनी की तरफ़ से भी ये कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में पॉलिटिकल डायनैमिक्स बदले हैं.

भारत में पहले ही यह ऐप बैन हो चुका है जबकि दुनिया के कई देश भी इसके खिलाफ विरोध जता चुके हैं.

गुगल का टिकटॉक खरीदने से इनकार

उधर अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस बात को खारिज कर दिया है कि उनकी कंपनी चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक का अधिग्रहण करने की दौड़ में है. पॉडकास्ट ‘पिवोट स्कूलेड लाइव’ के नए एपिसोड में रिकोड की कारा स्विशर और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्कॉट गैलोवे ने पिचाई से पूछा था कि क्या उनकी कंपनी टिकटॉक को खरीदने में रुचि रखती है.

इस सवाल पर पिचाई ने नहीं में जबाव दिया. उन्होंने आगे कहा कि बाइटडांस स्वामित्व वाली यह ऐप गूगल की क्लाउड सेवाओं का उपयोग करने के लिए भुगतान करती है. टिकटॉक के अमेरिका में 100 मिलियन यानि कि 10 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, लेकिन कंपनी पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रम्प प्रशासन के निशाने पर बनी हुई है. हालांकि अब टिकटॉक ने ट्रम्प प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने वाले कार्यकारी आदेश के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jee-neet-exam-news-2020/