अहमदाबाद: गुजरात में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिस लॉकअप में भी बेखौफ टिकटॉक वीडियो बनाते हैं और पुलिस सामने बैठकर तमाशा देखती है. ऐसा ही एक वीडियो अहमदाबाद में भी वायरल हुआ है. शराब की हेराफेरी के आरोप में जेल में बंद आरोपित ने अपने चार साथियों के साथ लॉकअप में ही टिकटॉक वीडियो बनाया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चारो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. उधर, राज्य गृह विभाग ने घटना संज्ञान लेते हुए दो पुलिस कांस्टेबलों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं.
मिल रही जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के मेघानीनगर थाने की पुलिस ने मनोहर सिंह शेखावत को गत सात मार्च को 36 हजार रुपये की विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. उसे मेघानीनगर की पुलिस थाने में रखा गया था. इसी दौरान आरोपित से लॉकअप में मिलने के लिए चमनपुरा में रहने वाले कुलदीप कठेरिया, भरत माली, भावेश व मयुर खटीक आए थे. इन चारों ने आरोपित के साथ नाचते हुए नायक नहीं खलनायक हूं मैं के गाने पर टिकटॉक वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. उधर, गृह विभाग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना से पुलिस प्रशासन की छबि धुमिल हुई है. आरोपितों ने पुलिस की मौजूदगी में लॉकअप से वीडियो बनाएं हैं. इस प्रकार के वीडियो वायरल होने से लोगों को पुलिस पर विश्वास कम हो रहा है. घटना के समय कार्यरत हेड कॉन्सटेबल शंकर भाई और पुलिस कांस्टेबल जंयतिभाई के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती, तब तक दोनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maulvi-accused-of-raping-a-minor-in-bharuch-gujarat-police-arrested/