Gujarat Exclusive > गुजरात > कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस की वजह से 30 से ज्यादा ट्रेनों का बिगड़ा टाइम टेबल, आपकी जिंदगी पर भी पड़ सकता है असर

कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस की वजह से 30 से ज्यादा ट्रेनों का बिगड़ा टाइम टेबल, आपकी जिंदगी पर भी पड़ सकता है असर

0
546

देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अब अहमदाबाद और मुंबई के बीच भी दौड़ेगी. अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को आज अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन के शुरु होने से की जगहों पर लोग हंगामा कर रहे हैं वहीं एक ऐसी भी खबर आ रही है कि इस ट्रेन को राइट वक्त पर पहुंचाने के लिए मुंबई- अहमजाबाद के बीच दौड़ने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया गया जिसकी वजह से अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह ट्रेन सिर्फ दो स्टेशनों- वडोदरा और सूरत पर रुकेगी. बेहतर सुविधा देने के मकसद से इस ट्रेन में पैसा रिफंड करने की भी योजना बनाई गई है. अगर ट्रेन एक घंटे लेट हुई, तो हर यात्री को 100 रुपए और यदि 2 घंटे लेट हुई, तो हर यात्री को 250 रुपए वापस मिलेंगे. इसीलिए तेजस को राइट टाइम पर चलाने के लिए सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 55 मिनट, नवजीवन एक्सप्रेस 25 मिनट की देर से चलेंगी. इतना ही नहीं सुबह मुम्बई की ओर जाने वाली 11 ट्रेनों और मुम्बई से अहमदाबाद आने वाले 16 ट्रेनों और 4 मैमू के समय में 5 से 10 मिनट का बदलाव किया गया है.

माना जा रहा है कि अहमदाबाद से सुबह 6.35 बजे छूटने वाली सौराष्ट्र एक्सप्रेस में सबसे अधिक नौकरीपेशा वर्ग नडियाद, आणंद या वडोदरा जाते हैं. अब यह ट्रेन 55 मिनट देर से छूटेगी. इससे सबसे ज्यादा पासधारकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.