Gujarat Exclusive > राजनीति > तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर कांग्रेस का तंज, भाजपा चला रही मुख्यमंत्री अदला-बदली योजना

तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर कांग्रेस का तंज, भाजपा चला रही मुख्यमंत्री अदला-बदली योजना

0
356

संवैधानिक बाध्यता की वजह से तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से कल देर रात इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार देर रात को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब से कुछ देर बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे से राज्य की सियासी सरगरमियां बढ़ गई है. कांग्रेस ने उनके इस्तीफे को लेकर भाजपा और पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. Tirath Singh resignation Congress attack

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बोला हमला Tirath Singh resignation Congress attack

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किया. सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा “मोदी जी-नड्डा जी ने उत्तराखंड को राजनीतिक अस्थिरता, सत्ता की लूट व “मुख्यमंत्री अदला-बदली योजना” में धकेल देवभूमि की जनता के साथ धोखा व हितों पर कुठाराघात किया है. भाजपा की ये असलियत है-आवत है, जावत है, खावत है, खोवत है, पावत है,भगावत है, उत्तराखंड आहत है.”

भाजपा चला रही मुख्यमंत्री अदला-बदली योजना Tirath Singh resignation Congress attack

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा “देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा का “कुर्सी बदल खेल” Tirath Singh resignation Congress attack

उत्तराखंड में साढ़े चार साल में 3 मुख्य मंत्री-
• त्रिवेन्द्र सिंह रावत
• तीर्थ सिंह रावत
• – –
भाजपा का पिछला रिकॉर्ड भी यही-
• नित्यानंद स्वामी
• भगत सिंह कोशयारी
• भुवनचंद्र खंडूरी
• रमेश पोखरियाल
• भुवनचंद्र खंडूरी

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में BJP की लापरवाही और न समझी का परिणाम है कि आज मात्र 6 महीने के अतंराल के बाद बीजेपी को अपना दूसरा मुख्यमंत्री बदलने पर मज़बूर होना पड़ा. आज से साढ़े 4 साल पहले उत्तराखंड एक खुशहाल प्रदेश था,उस समय यहां बेरोज़गारी का दर 1.5% था लेकिन आज 11% है. Tirath Singh resignation Congress attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aamir-khan-kiran-rao-divorce/