Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गढ़वाल के तीरथ सिंह को बनाया गया उत्तराखंड का सीएम, आज शाम लेंगे शपथ

गढ़वाल के तीरथ सिंह को बनाया गया उत्तराखंड का सीएम, आज शाम लेंगे शपथ

0
465

तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई थी.

मुख्यमंत्री की रेस में सतपाल महाराज, अजय भट्ट, धन सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक का नाम सबसे आगे चल रहा था. Tirath Singh Uttarakhand Chief Minister

लेकिन पार्टी आलाकमान ने तीरथ सिंह रावत के नाम पर मंजूरी की मुहर लगा दी है. Tirath Singh Uttarakhand Chief Minister

विधायक दल की बैठक में फैसला

देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में हुई विधायक दल की बैठक में उनको विधाकय दल का नेता चुना गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार आज ही वह मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे.

आज शाम चार बजे वह राजभवन जाएंगे और वहां पर राज्यपाल उनको शपथ दिलवाएंगे. गौरतलब है कि 56 वर्षीय तीरथ सिंह पौड़ी गढ़वाल सीट से लोकसभा सांसद हैं.

तीरथ सिंह होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री Tirath Singh Uttarakhand Chief Minister

देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे ये पदभार दिया.

मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी.

जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाएंगे. Tirath Singh Uttarakhand Chief Minister

पार्टी में विरोध

गौरतलब है कि उत्तराखंड के सियासी ड्रामे के बीच सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा था.

बीते कुछ दिनों से लगातार ये कयास लगाया जा रहा था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है. Tirath Singh Uttarakhand Chief Minister

इसके पीछे पार्टी में आंतरिक विरोध को वजह माना जा रहा है. खबर है कि पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम काज से खुश नहीं हैं. Tirath Singh Uttarakhand Chief Minister

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-cm-resign/