Gujarat Exclusive > राजनीति > टीएमसी के 5 विधायक भाजपा से जुड़े, एक को ममता ने दिया था टिकट

टीएमसी के 5 विधायक भाजपा से जुड़े, एक को ममता ने दिया था टिकट

0
439

TMC:  पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे तृणमूल कांग्रेस से उसके नेताओं के टूटने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है. इसी बीच सोमवार को टीएमसी के पांच विधायकों ने ममता बनर्जी की पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की. TMC

विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी और हबीबपुर सरला मुर्मू से टीएमसी के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन सभी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. TMC

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को टीका लगने के बाद 4 गुना बढ़ी कोरोना टीकाकरण की रफ्तार

बता दें कि इससे पहले हबीबपुर विधानसभा सीट से टीएमसी ने सरला मुर्मु को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि पार्टी की तरफ से बयान जारी किया गया कि खराब सेहत की वजह से उम्मीदवार बदला जा रहा है और प्रदीप बसकी उम्मीदवार होंगे. अब सरला मुर्मु बीजेपी से जुड़ गए हैं. TMC

वहीं रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य 2001 से सिंगुर विधानसभा सीट से टीएमसी के रहे विधायक है. इस बार 80 साल के ज़्यादा उम्र के किसी को टीएमसी ने टिकट नहीं दिया था और इसलिए रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य को टिकट नही मिला था. TMC

8 चरणों में होगा चुनाव

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. 294 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए राज्य के चुनाव में उतरने वाले सियासी दल पूरी तरह से कमर कसकर मैदान में आ डटे हैं. पहले फेज का चुनाव 27 मार्च को होगा. नतीजे 2 मई को आएंगे. TMC

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें