Gujarat Exclusive > राजनीति > जेपी नड्डा पर TMC का पलटवार, सांसद ने कहा- कागज दिखाने से पहले दरवाजा दिखा देंगे

जेपी नड्डा पर TMC का पलटवार, सांसद ने कहा- कागज दिखाने से पहले दरवाजा दिखा देंगे

0
893
  • पश्चिम बंगाल में सीएए लागू करने वाले बयान पर गरम हुई सियासत
  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर टीएमसी का पलटवार
  • सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कहा कागज दिखाने से पहले भाजपा को दरवाजा दिखा देंगे

अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा की तैयारी में भाजपा आज से ही जुट गई है. भाजपा ने एक बार फिर से नागरिकता संशोधन कानून को चुनावी मुद्दा बना लिया है.

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कोरोना की वजह से नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने में देरी हुई लेकिन जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं.

इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है. इस मामले को लेकर टीएमसी ने नड्डा पर पलटवार किया है.

टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर बोला हमला

टीमएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष को जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ” जेपी नड्डा कह रहे हैं कि राज्य में जल्द सीएए लागू किया जाएगा.

BJP सुन ले, हम आपको कागज दिखाने से पहले ही दरवाजा दिखा देंगे.”

 

बीते साल संसद में जब विधेयक पर चर्चा की जा रही थी तब महुआ मोइत्रा ने मुखरता से अपनी बात रखी थी. इतना ही नहीं उन्होंने इस विधेयक का विरोध भी किया था.

इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल सरकार भी सीएए- एनआरसी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था.

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंचे थे.

उन्होंने संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न समुदाय के लोगों से चर्चा करने के बाद उन्हें संबोधित भी किया.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक संसद से पारित होने के बाद कानून बन चुका है और भाजपा इसे लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/caa-election-issue-bjp/