Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल चुनावों के लिए TMC ने घोषित किए उम्मीदवार, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता

बंगाल चुनावों के लिए TMC ने घोषित किए उम्मीदवार, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता

0
329

TMC Candidates List 2021:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. टीएमसी ने 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक, ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी. TMC Candidates List 2021

ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि हम 291 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, बल्कि दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका दिया जाएगा. TMC Candidates List 2021

टीएमसी की ओर से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 SC उम्मीदवार और 17 ST उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

भवानीपुर से शोभन मुखर्जी को टिकट

सीएम ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि वह नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी. 291 उम्मीदवारों में 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. ममता इस बार भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस सीट से शोभन मुखर्जी को टिकट दिया गया है. TMC Candidates List 2021

उधर बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है और अब नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं, जिसमें 30 विधानसभाओं में चुनाव होना है.

27 मार्च को वोटिंग की शुरुआत

बता दें पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी. TMC Candidates List 2021

आज भाजपा जारी कर सकती है लिस्ट

उधर खबर है कि बीजेपी के अलावा लेफ्ट पार्टियां भी अपनी पहली लिस्ट आज साझा कर सकती हैं. लेफ्ट इस बार कांग्रेस-ISF के साथ चुनावी मैदान में है. बीते दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई, जिसमें असम-बंगाल के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ. अब उम्मीद है कि आज लिस्ट आ सकती है. TMC Candidates List 2021

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें