Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टीएमसी विधायक समरेश दास की कोरोना से मौत, लंबे वक्त से चल रहा था इलाज

टीएमसी विधायक समरेश दास की कोरोना से मौत, लंबे वक्त से चल रहा था इलाज

0
496

कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. कल पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की कोरोना की वजह से मौत हो गई. वहीं अब जानकारी आ रही है कि कोरोना की वजह से टीएमसी के एक अन्य विधायक समरेश दास की मौत हो गई.

दास 18 जुलाई को कोरोना की चपेट में आए थे. कोरोना की चपेट में आने के बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनकी मौत हो गई.

इससे पहले एक अन्य विधायक की कोरोना की वजह से हुई थी मौत 

समरेश दास दूसरे पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के विधायक है जिनकी कोरोना की वजह से मौत हुई है.

इससे पहले जून में एक अन्य विधायक तमनेश घोष की भी कोरोना की वजह से मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, बेटे अभिजीत ने कहा- जल्द होंगे हमारे बीच

लंबे वक्त से चल रहा था इलाज

मिल रही जानकारी के अनुसार समरेश दास 18 जुलाई को कोरोना की चपेट में आए थे. जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लेकिन इलाज के दौरान उनकी हालत खराब हो गई जिसके बाद उन्हे साल्ट लेक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उन्हे वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा जा रहा था.

लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हे बचाया नहीं जा सका.

देश में बढ़ा कोरोना का कहर

भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आलम ये है कि देश में कोरोना से होने वालीं मौतों की संख्या 50 हजार को पार कर गई है.

वहीं भारत में कोरोना से अबतक कुल 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना के मामले भारत में ही बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57,981 नए मरीज सामने आए.

वहीं इस दौरान और 941 लोगों की मौतें हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 26 लाख 47 हजार 663 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

इनमें से 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-cricketer-and-cabinet-minister-in-up-government-chetan-chauhan-dies/