Gujarat Exclusive > राजनीति > टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, ममता के लिए एक और झटका

टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, ममता के लिए एक और झटका

0
321

TMC MP Resign: राज्यसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. बंगाल में चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है. TMC MP Resign

दिनेश त्रिवेदी ने अपने इस्तीफे का ऐलान आज राज्यसभा में अपने स्पीच के दौरान किया. ऐसा माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मुझे घुटन महसूस हो रही है. देश हित से ऊपर कुछ नहीं है. TMC MP Resign

अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा,

बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा हो रही है, मुझे यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है. मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है. हम करें तो क्या करें. हम एक जगह तक सीमित हैं. पार्टी के भी कुछ नियम होते हैं. इसलिए मुझे भी घुटन महसूस हो रही है. उधर अत्याचार हो रहा है. तो आज मेरे आत्मा की आवाज ये कह रही है कि यहां बैठे-बैठे अगर आप चुप रहो और कुछ नहीं कहो, उससे अच्छा है आप यहां से त्यागपत्र दो. मैं यहां घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं.

दिनेश त्रिवोदी के इस्तीफे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु एस रॉय ने कहा, ‘तृणमूल का मतलब है जमीनी स्तर. इससे हमें राज्यसभा में जल्द ही जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को भेजने का अवसर मिलेगा.’ TMC MP Resign

टीएमसी दुखी

वहीं, टीएमसी के ही एक सांसद सौगत राय ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से हम दुखी हैं. उन्होंने फैसला करने से पहले मुझसे बात नहीं की. हमें नहीं पता कि उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया. बता दें कि दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा कार्यकाल सितंबर 2020 में ही शुरू हुआ है. अगर वह अभी टीएमसी से इस्तीफा दे देते हैं तो विधानसभा चुनाव होने के बाद भी उसपर उपचुनाव होगा. TMC MP Resign

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें