Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता को लग सकता है एक और बड़ा झटका, बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय ने अपनाया बगावती सुर

ममता को लग सकता है एक और बड़ा झटका, बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय ने अपनाया बगावती सुर

0
629

पश्चिम बंगाल की राजनीति में हर दिन नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में दलबदल की सियासत तेज हो गई है. TMC MP Shatabdi Roy

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीरभूम से टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने भी बगावती अपनाया सुर अपनाया है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी को अलविदा कह सकती हैं.

बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय ने अपनाया बगावती सुर TMC MP Shatabdi Roy

टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय फैन क्लब नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए एक पोस्ट में दावा किया गया है कि वह 16 जनवरी दोपहर 2 बजे अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा फैसला करेंगी.

इतना ही नहीं इस पोस्ट में दावा किया गया है कि पार्टी बीते कुछ दिनों से शताब्दी रॉय को अनदेखा कर रही है.

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी में खुद को नीचा दिखाए जाने को लेकर दुख जाहिर किया है.

पोस्ट में क्या लिखा

शताब्दी रॉय फैन क्लब नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए एक पोस्ट में लिखा गया कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आप अपने क्षेत्र में होने वाले प्रोग्राम से गायब क्यों रहती हैं.

इसका जवाब यह है कि मैं प्रोग्राम में कैसे हिस्सा लूं जब मुझे शेड्यूल को लेकर कोई जानकारी ही नहीं होती? TMC MP Shatabdi Roy

इतना ही नहीं इस पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग चाहते हैं कि मैं ऐसे प्रोग्राम का हिस्सा ना लू.

इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि नए साल पर एक नया फैसला लेने जा रही हूं जिसका खुलासा 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे करुंगी.

पश्चिंग बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दत्ता के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा है, पिछले दो दिनों में पार्टी से इस्तीफा देने वाले दत्ता तीसरे नेता हैं. TMC MP Shatabdi Roy

जहां एक तरफ भाजपा ममता के गढ़ में उनको कड़ी टक्कर देने की तैयारी बना रही है वहीं दूसरी तरफ टीएमसी के नेताओं की वजह से ममता खुद के जाल में फंसती हुई नजर आ रही है.

अगर ऐसे ही हालात रहे तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bsp-supremo-big-announcement/