Gujarat Exclusive > राजनीति > दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को साड़ी के बदले बरमूडा पहनने की दी सलाह

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को साड़ी के बदले बरमूडा पहनने की दी सलाह

0
249

बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष एकबार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. एक जनसभा के दौरान दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के घायल होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें साड़ी की जगह बरमूडा पहननी चाहिए. TMC

टीएमसी (TMC) ने अपने ट्वीटर एकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिलीप घोष को भाषण देते हुए दिखाया गया है. दिलीप घोष कह रहे हैं, “प्लास्टर काट गया. उसके बाद बैंडेज बांधा गया है. पैर उठा कर सभी को दिखा रही हैं. साड़ी पहने हैं. एक पैर खुला है और दूसरा पैर ढका है. ऐसी साड़ी पहने किसी को नहीं देखा है. यदि पैर बाहर ही रखना है तो साड़ी क्यों बरमूडा पहन सकते हैं. उससे साफ देखा जा सकता है.” TMC

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना से 24 घंटे में 8 लोगों की मौत, 1790 नए मरीज मिले

दरअसल ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करते समय पैर में चोट लग गई थी. उनका और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि उन पर हमला किया गया था, वहीं बीजेपी का आरोप है कि ममता नाटक कर रही हैं. TMC

टीएमसी की तीखी प्रतिक्रिया

 

उधर दिलीप घोष के बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. इस पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें ‘विकृत मानसिकता वाला बंदर’ तक कह दिया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने घोष पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष आम सभा में पूछते हैं कि ममता दी ने साड़ी क्यों पहनी है, उन्हें अपना पैर अच्छी तरह दिखाने के लिए बरमूडा पहनना चाहिए और इन बंदरों को लगता है कि वे बंगाल जीतने जा रहे हैं? TMC

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें