Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की वापसी, ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत

टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की वापसी, ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत

0
340

टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों की स्वदेस वापसी हो गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर तमाम खिलाड़ियों का प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया. मिल रही जानकारी के अनुसार ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा. Tokyo Olympic players return home

स्वदेस लौटने पर भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने कहा कि आप लोगों का प्यार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है, मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं. 2024 के लिए तैयारी करूंगा और देश को मेडल दूंगा. यहीं हमारा जीत का जश्न होगा. वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आगे के लिए बहुत तैयारियां करेंगे. जो कमियां रह गई हैं उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. Tokyo Olympic players return home

टोक्यो ओलंपिक में कांस्या पदक जीतने के बाद आज भारत वापस लौटने पर लवलीना बोरगोहेन ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं मेडल जीतकर भारत आउं. इतने दिनों के बाद यहां आकर और लोगों से मिलकर आज बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, “सबको धन्यवाद और यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. अब पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी करना है और उसमें मुझे गोल्ड मेडल लाना है.”

खिलाड़ी संदीप कुमार ने इस मौके पर कहा कि देश सभी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दे रहा है और इस बार टोक्यो ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल मुकाबले तक कड़ी टक्कर देकर भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत बहुत कुछ करके दिखाएगा. Tokyo Olympic players return home

भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम, रजत पदक विजेता रवि दहिया, कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और अन्य सभी खिलाड़ी आज भारत पहुंच चुके हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से हमने उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया. ये देश के लिए एक प्रेरणा हैं. Tokyo Olympic players return home

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-kisan-talks/