Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो से लौटे 4 पैरालिंपिक खिलाड़ियों को केंद्रीय खेल मंत्री ने किया सम्मानित

टोक्यो से लौटे 4 पैरालिंपिक खिलाड़ियों को केंद्रीय खेल मंत्री ने किया सम्मानित

0
300

दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शास्त्री भवन में टोक्यो पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले 4 खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस अवसर पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद अनुराग ठाकुर और निसिथ प्रमाणिक ने टोक्यो में शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले 4 पदकवीरों को सम्मानित भी किया.

इस मौके पर टोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो में रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने हमसे बातकर हमें हौसला दिया. जिसकी वजह से भारत ने शानदार प्रदर्शन किया.

वहीं टोक्यो पैरालिंपिक में डिस्कस थ्रो में रजत पदक विजेता योगेश कठुनिया ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक मेरे लिए बहुत अच्छा रहा क्योंकि पहले डेब्यू में ही मुझे रजत पदक मिला. हमने विश्लेषण किया था कि भारत 15 से ज़्यादा मेडल लाएगा. अभी इवेंट बाकी है, हम अच्छा करेंगे और पेरिस में भारत 20-30 मेडल लाएगा.

खेल मंत्रालय की ओर से सम्मानित होने के बाद टोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. नीरज चौपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने से दबाव था लेकिन प्रेरणा ज़्यादा मिली. कहीं न कहीं इस स्वर्ण पदक पर उनका बहुत बड़ा हाथ है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-police-car-black-glass/