Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो पैरालिंपिक: अवनि लखेरा ने निशानेबाजी में रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड

टोक्यो पैरालिंपिक: अवनि लखेरा ने निशानेबाजी में रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड

0
1124

टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय निशानेबाज ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. पैरालंपिक खेलों में अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. इस दौरान लेखरा ने फाइनल में 249.6 अंक हासिल किए. उनको मिली इस कामयाबी पर जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है वहीं पीएम मोदी ने अवनि लेखरा को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवनि लेखरा को बधाई देते हुए कहा कि अभूतपूर्व प्रदर्शन अवनि लेखरा, यह आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण संभव हुआ. आपको स्वर्ण जीतने के लिए बधाई. यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. आपको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

अवनि लेखरा को फाइनल मुकाबले में 249.6 अंक बनाए, यह पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड. फाइनल मुकाबले में अवनि को चीनी निशानेबाज ने कड़ी टक्कर दी. लेकिन फिर लेखरा ने बढ़त को बरकरार रखते हुए खेल को अपने नाम कर लिया. चीनी महिला निशानेबाज झांग 248.9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और रजत पदक जीता.

अवनि सड़क दुर्घटना में विकलांग हो गई थी

अवनि लेखरा जब 11 साल की थीं, तब वह एक सड़क हादसे की शिकार हो गई थीं. हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी, जिससे वह लकवाग्रस्त हो गई थी. राजस्थान के जयपुर की रहने वाली अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्टैंडिंग शूटिंग के एसएच1 इवेंट में दुनिया में 5वां स्थान हासिल किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-153/