कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन (तालाबंदी) के दौरान सरकार ने 90 के दशक के कई सीरियल्स का दोबारा प्रसारण शुरू किया है. इन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उन्हीं में से एक रामानंद सागर का रामायण भी है. बीते दिनों इसका से प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर किया जा रहा है लेकिन शुक्रवार को रामायण के दर्शकों को रामायण को देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
मालूम हो कि रामायण दूरदर्शन पर सुबह और रात को 9 बजे प्रसारित होता है, लेकिन शुक्रवार सुबह को रामायण का प्रसारण देर से होने वाला है. इसके पीछे की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. दरअसल कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह शुक्रवार को सुबह 9 बजे देशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश साझा करेंगे. ऐसे में उनकी वजह से इसके प्रसारण में देरी होगी.
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2020
पीएम मोदी के इस ट्वीट को साझा करते हुए प्रसार भारती ने सूचना दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश के चलते रामायण का प्रसारण थोड़़ा देर से होगा. प्रसार भारती ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुबह माननीय पीएम के महत्वपूर्ण वीडियो संदेश के मद्देनजर, डीडी नेशनल पर रामायण के प्रसारण में कुछ मिनटों की देरी होगी.’ ऐसे में रामायण के दर्शकों को शुक्रवार को थोड़ा इंतजार करना होगा.
Friends,
Tomorrow morning at 9 am,#Ramayan will start after PM @narendramodi‘s video message ends on @DDNational pic.twitter.com/Cn4sYw9dJU— Doordarshan National (@DDNational) April 2, 2020
गौरतलब है कि रामायण ने बीते शनिवार को छोटे पर्दे पर वापसी की है. रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण साल 1987 में पहली बार दूरदर्शन पर हुआ था. वहीं केवल रामायण ही नहीं 90 के दर्शकों के और भी कई सीरियल्स को एक बार फिर से छोटे पर्दे पर प्रसारित किया जा रहा है. इस में बीआर चोपड़ा की महाभारत भी शामिल है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-8/