Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिशा रवि को मिली जमानत, 1 लाख के निजी मुचलके पर हुईं रिहा

दिशा रवि को मिली जमानत, 1 लाख के निजी मुचलके पर हुईं रिहा

0
369

Toolkit Case: किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गईं पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को जमानत मिल गई है. उनको पटियाला हाउस कोर्ट से मंगलवार को जमानत मिली. उन्‍हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. अदालत ने शनिवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था. Toolkit Case

दिशा की पुलिस ने 4 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी.गौरतलब है कि इससे पहले, सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को एक और दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. Toolkit Case

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर… मनोज तिवारी होंगे ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल

बता दें कि आज दिशा रवि की एक दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने रिमांड बढ़ाने की मांग को लेकर पेश किया. रिमांड बढ़ाने की सुनवाई के दौरान ही दिशा रवि के वकील ने मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को जानकारी दी कि पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा की ज़मानत याचिका मंज़ूर कर ली है. Toolkit Case

शांतनु और निकिता को मिली है बेल

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट से कहा था कि इस मामले में शांतनु और निकिता जैकब दो आरोपी हैं. शांतनु को वहां की कोर्ट ने 10 दिन का ट्रांजिट बेल दिया है. वहीं निकिता जैकब को हाईकोर्ट से ट्रांजिट बेल मिला हुआ है. दिशा रवि ने उसके ऊपर लगाए गए सारे आरोप शांतनु और निकिता पर डाल दिए हैं. लिहाजा दिल्ली पुलिस के सामने कोई सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. Toolkit Case

इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने शांतनु और निकिता से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बिठाकर क्रॉस क्वेश्चनिंग भी की. जानकारी के मुताबिक, शांतनु और निकिता से सवाल उस टाइम लाइन से जुड़े थे, जो पुलिस को दिशा रवि से और अब तक कि जांच में पता चले थे. टाइम लाइन के मुताबिक दिशा रवि, शान्तनु और निकिता साल 2019 और 20 से एक-दूसरे को जानते थे और दिसंबर के पहले हफ्ते में ही पूरी प्लानिंग शुरू हो गई थी. Toolkit Case

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें