Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

0
311

26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हिंसा मामले में अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) में हुई हिंसा को लेकर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि आउटर जिले में दर्ज पांच FIR में किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं. 4 FIR नांगलोई पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई, एक FIR पश्चिम विहार वेस्ट थाने में दर्ज हुई है. हालांकि पुलिस अभीस किसान नेताओं के नाम नहीं बता रही है.

कौन-कौन सी लगी धाराएं

दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश के साथ लाल किले में डकैती का मामला दर्ज किया है. राजधानी के कोतवाली थाने में 10 से ज्यादा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. धारा 395, धारा 397, धारा 120b जैसी गंभीर आपराधिक धाराएं भी शामिल की गई हैं. आरोप के मुताबिक लाल किले के अंदर आपराधिक साजिश के तहत डकैती डाली गई और वहां से कुछ सामान भी ले जाया गया.

किसान आंदोलन (Tractor Rally) के दौरान उपद्रवियों ने दिल्ली पुलिस के हथियार भी लूटे हैं. हथियारों की तलाश में दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को शक है कि सरकारी पिस्टल का दुरुपयोग किया सकता है.

200 लोग हिरासत में

उधर पुलिस द्वारा करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने समेत कई संगीन धाराएं लगाई गई हैं.  इस मामले में जो केस दर्ज किए गए हैं, उनमें कई किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

अभी तक हिंसा (Tractor Rally) के मामले में दिल्ली के अलग-अलग थानों में 22 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि हिंसा में करीब 300 लोग घायल हुए हैं, इनमें ज्यादात्तर पुलिसकर्मी हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें