Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गुजरात से दिल्ली पहुंचीं नेशनल फॉरेंसिक लैब की 2 टीमें, रैली हिंसा की करेंगीं जांच

गुजरात से दिल्ली पहुंचीं नेशनल फॉरेंसिक लैब की 2 टीमें, रैली हिंसा की करेंगीं जांच

0
385

26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा की जांच करने के लिए नेशनल फॉरेंसिक लैब की दो टीमें गुजरात से दिल्ली पहुंच गई हैं. हिंसा वाली जगहों का फॉरेंसिक टीम दौरा कर चुकी हैं, जिनमें गाजीपुर, नांगलोई, नेशनल हाईवे, नजफगढ़-नांगलोई रोड और लालकिला शामिल हैं.

फॉरेंसिक टीमें धरने वाली जगह (Tractor Rally) से टायर मार्क के सैंपल उठा रही हैं. इसके अलावा सरकारी संपत्ति और लालकिले में की गई टूट-फूट की फोटोग्राफी, फिंगर प्रिंट लेने का काम चल रहा है, आज भी टीम कई दूसरी जगहों पर जाएगी, जहां हिंसा हुई है.

यह भी पढ़ें: अमित शाह बोले- ‘भतीजे के कल्‍याण में व्‍यस्‍त है ममता सरकार’

जिन-जिन रूट पर उपद्रवी गए, वहां ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, पीडब्लूडी, एमसीडी, आरडब्लूए और प्राइवेट लोगों से सीसीटीवी कैमरे की फीड इकट्ठा की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने की है आपील

उधर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास उस दिन की विभिन्न हिंसक घटनाओं (Tractor Rally) की तस्वीर या वीडियो हो तो वह पुलिस को दें. दिल्ली पुलिस ने आम लोगों के लिए जारी अपील में प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हिंसा भड़के जाने को लेकर आम लोगों और मीडियाकर्मियों, सभी से हिंसक घटनाओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी साझा करने की अपील की है.

पुलिस ने इसके लिए एक फोन नंबर भी जारी किया है. जानकारी देने के लिए पुलिस ने एक फोन नंबर 8750871237 भी जारी किया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह द्वारा जारी अपील में 011-23490094 लैंडलाइन नंबर दिया गया है. वहीं [email protected] के नाम से एक ईमेल आईडी भी जारी की है.

दिल्ली पुलिस ने आम लोगों के नाम जारी अपील में 26 जनवरी की हिंसा (Tractor Rally) के लिए सीधे तौर पर किसानों को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि दिल्ली में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान भड़की हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे और एक किसान की भी मौत हो गई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें