Gujarat Exclusive > गुजरात > मेहसाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 मजदूरों की मौत 12 से ज्यादा घायल

मेहसाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 मजदूरों की मौत 12 से ज्यादा घायल

0
517

गुजरात के मेहसाणा में जहां आज सुबह एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी तरफ मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकअप वाहन हाईवे पर मौजूद पेड़ से टकरा गई थी जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानिक अस्पताल में भेजा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 2 बजे यह पिकअप वाहन खेरालू के मलेकपुर से सिद्धपुर जा रही थी, तभी हाइवे पर सड़क किनारे एक गड्‌ढे में गिरने से अनियंत्रित हो गया. पिकअप खेडब्रह्मा की है. ये मजदूर वाहन के ऊपर सामान भी रखे थे. वाहन के पेड़ से टकराने पर सभी मजदूरों के सिर चोट लग गई थी, हादसे के बाद 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं.

स्थानिक लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए वडनगर और खेरालु होस्पीटल में भेजकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस भयानक हादसे को लेकर स्थानिक लोगों का कहना है कि अधिकांश मौतें ऊपर बैठने वाले मजदूरों की हुई है.